रंजिश में युवक को पीटा, दो को भेजा जेल
रंजिश के चलते दो लोगों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया...

अलीगंज। रंजिश के चलते दो लोगों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मोहल्ला दर्जी चौक के अरविंद शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम वे कस्बे के ही एक व्यक्ति को उधार के पैसे देने जा रहे थे, तभी साहूकारा मोहल्ले का सलमान और इज्जतनगर थाने के गांव फरीदापुर का सगीर अहमद हाथों में तलवार और डंडा लेकर उन पर हमला कर दिया। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि दोनों मारपीट कर बीस हजार रुपये छीनकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल को अस्पताल भेज दिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि रंजिश में मारपीट हुई है, रुपये छीनने का आरोप गलत है।