Youth Beaten by Police Officer in Sirouli After Reporting Bike Theft Officer Suspended बाल पकड़कर युवक को थप्पड़ जड़ने वाला दरोगा निलंबित, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsYouth Beaten by Police Officer in Sirouli After Reporting Bike Theft Officer Suspended

बाल पकड़कर युवक को थप्पड़ जड़ने वाला दरोगा निलंबित

Bareily News - सिरौली में एक युवक ने बाइक चोरी की शिकायत की, लेकिन थाने के दरोगा ने उसे बाल पकड़कर पीटा। घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच का आदेश दिया। युवक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 13 Sep 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
बाल पकड़कर युवक को थप्पड़ जड़ने वाला दरोगा निलंबित

सिरौली/बरसेर। सिरौली थाने में शिकायत करने आए युवक को दरोगा ने बाल पकड़कर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव संग्रामपुर में रहने वाले शिशुपाल की नवीगंज से बाइक चोरी हो गई थी। गुरुवार को वह बाइक चोरी की शिकायत करने सिरौली थाने गए थे। वह थाने में खड़ी एक बाइक पर बैठे थे। तभी दरोगा सतेंद्र सिंह मोबाइल पर बात करते हुए एक व्यक्ति के साथ वहां पहुंचे। दरोगा के साथ आए व्यक्ति ने शिशुपाल से उनकी जाति पूछी।

उन्होंने अपनी जाति बताई तो मोबाइल पर बात कर रहे दरोगा सतेंद्र सिंह ने कॉल काटकर शिशुपाल को बाल पकड़कर खींच लिया और थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। इस दौरान शिशुपाल गुहार लगाते हुए कहते रहे कि वह बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने आए हैं, लेकिन दरोगा सतेंद्र सिंह उन्हें थप्पड़ जड़ते रहे। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने घटना का संज्ञान लेकर दरोगा सतेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा था युवक शिशुपाल ने बताया कि गुरुवार को वह शाहबाद से लौट रहे थे। टांडा के पास सिरौली इलाके के तीन युवक बाइक से आए और उनके बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। इसके बाद एक युवक ने रूमाल से उन्हें नशा सुंघा दिया, इसके बाद उनकी बाइक, मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। वह मामले की शिकायत दर्ज कराने सिरौली थाने पहुंचे तो दरोगा ने उन्हें पीटा। वहीं सिरौली थाने के इंस्पेक्टर क्राइम भारत सिंह ने बताया कि अभी युवक की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।