किसी के उकसावे में न आएं नौजवान : सुब्हानी मियां
दरगाह आला हजरत प्रमुख सुब्हानी मियां ने उर्स से पहले लोगों के लिए संदेश जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ संगठन देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर...

दरगाह आला हजरत प्रमुख सुब्हानी मियां ने उर्स से पहले लोगों के लिए संदेश जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ संगठन देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं। ऐसी स्थिति में नौजवान किसी के उकसावे में आकर सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट नहीं डालें। नफरत फैलाने वालों से दूर रहें।
दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह प्रमुख ने कहा कि मजहबों के बीच नफरत फैलाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे लोगों से सभी मजहब के लोग अपने बच्चों को दूर रखें। टीवी चैनलों की डिबेट में बनावटी मुस्लिम स्कॉलर और नकली उलमा को बैठाया जा रहा है। मुसलमानों को चाहिये कि ऐसे मुस्लिम स्कॉलर, उलेमा से नौजवानों को दूर रखें। उन्होंने खानकाह, मुफ्ती और सामाजिक लीडरों से भी अपील की है कि देश के माहौल को अच्छा करने, आपसी सौहार्द्र को बढ़ावा देने के साथ नौजवानों को ऐसे लोगों से दूर रखे।
