Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsYoga Camp by Baba Ramdev s Disciple to Cure Chronic Diseases in Bareilly
साध्वी देवादिति आज शहर में कराएंगी योग
Bareily News - बरेली में बाबा रामदेव की शिष्या साध्वी देवादिति एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन करेंगी। यह शिविर 14 सितंबर को सुबह 5 से 7 बजे विमल लॉन लाल फाटक पर होगा, जहाँ असाध्य रोगों को दूर करने के लिए योग,...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 13 Sep 2025 07:37 PM

बरेली। बाबा रामदेव की शिष्या साध्वी देवादिति नाथ नगरी में हो रहे एक दिवसीय शिविर में योग सिखाएंगी। वह आसन, प्राणायाम, ध्यान के द्वारा असाध्य रोगों को दूर करने की विधि बताएंगी। यह शिविर 14 सितंबर रविवार को सुबह पांच से सात दो घंटे तक विमल लॉन लाल फाटक पर लगेगा। पतंजलि जिला महिला समिति की सह मीडिया प्रभारी योगिता शर्मा ने दी। योग प्रभारी सीमा सिंह ने अधिक संख्या में लोगों से योग शिविर में पहुंचकर असाध्य रोगों को दूर करने की विधियां सीखकर स्वास्थ लाभ उठाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




