जबरन पोल लगाने के विरोध में महिलाओं ने घर के कपड़ों में लगाई आग
Bareily News - सिरौली में महिलाओं ने बिजली के पोल लगाने का विरोध करते हुए कपड़ों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग बुझाने की कोशिश में पुलिस के एक दरोगा झुलस गए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने महिलाओं पर ज्वलनशील पदार्थ...

सिरौली/बरसेर(बरेली), संवाददाता। घर के आगे जबरन बिजली का पोल लगाने के विरोध में महिलाओं ने पेट्रोल छिड़ककर घर के कपड़ों में आग लगा दी। आग बुझाने में दरोगा झुलस गए। मामले में जेई की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिजली विभाग के अफसरों ने महिलाओं पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का आरोप लगाया है।
मोहल्ला कौआ टोला के सफी अहमद के घर के सामने बिजली का पोल लगाने को विवाद चल रहा है। मामले में अधिकारियों और नेताओं से शिकायत की गई। एसडीओ व जेई पोल वहीं लगाने पर अड़ गए। बुधवार को एसडीओ विशाल वर्मा, जेई जगदीश पूरी टीम व पुलिस बल के साथ पोल लगाने पहुंचे। सफीक के परिवार ने करंट का हवाला देते हुए खम्भा लगाने का विरोध कर रहे थे। बिजली विभाग की टीम वहीं पर पोल लगाने की जिद पर अड़ी रही। परिवार की महिलाओं और बच्चों ने बिजली विभाग के अफसरों और पुलिस के सामने मिन्नतें की लेकिन किसी ने परिवार की नहीं सुनी। तब महिलाएं घर से कैन लाईं और चारपाई पर पड़े कपड़ों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग देखकर बिजली विभाग के अफसरों और पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने सूझबूझ से कपड़ों की आग बुझाई। महिलाओं के कुछ कपड़े जल गये, दरोगा के हाथ में झुलस गए। महिलाओं के कड़े विरोध से घबराकर बिजली विभाग की टीम वापस चली गई।
पहले वहां पोल था जो मकान बनाते समय हटा दिया था। बार-बार मोहल्ले के लोगों ने शिकायत की जिस पर वह टीम के साथ पोल लगाने गये थे, तभी महिलाओं ने पोल लगाने गई टीम पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की है।
विशाल वर्मा, एसडीओ, सिरौली
जेई जगदीश प्रसाद की ओर से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और टीम पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के आरोप की तहरीर दी गई है। कार्रवाई की जा रही है।
प्रयागराज सिंह, थानाध्यक्ष सिरौली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।