ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में महिला ने बेटे को दिया जन्म

अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में महिला ने बेटे को दिया जन्म

अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस (13006) में सोमवार को एक महिला यात्री ने बेटे को जन्म दिया। जंक्शन पर ट्रेन रोककर जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।...

अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में महिला ने बेटे को दिया जन्म
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीTue, 01 Nov 2022 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस (13006) में सोमवार को एक महिला यात्री ने बेटे को जन्म दिया। जंक्शन पर ट्रेन रोककर जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक रायबरेली की रहने वाली रजनी अपने पति के साथ जालंधर में रहती हैं। परिवार में शादी के कारण जेठ शिवराम के साथ वह रायबरेली जा रहीं थीं। अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच एस-2 की सीट 77 रजनी की रिजर्व थी। सोमवार की सुबह पांच बजे मुरादाबाद से पहले गर्भवती रजनी को प्रसव पीड़ा होने लगी। शिवराम और यात्रियों ने इसकी सूचना टीटी को दी। टीटी ने कंट्रोल को मैसेज देकर बरेली में मेडिकल सुविधा मांगी। जंक्शन पर एंबुलेंस आदि की व्यवस्था कर ली गई। रामपुर से निकलते ही रजनी को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। कुछ महिला यात्री मदद को आईं। सीट पर चादर बांधकर प्रसव कराया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें