ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअविवाहित की मौत के बाद शव लेने आई पत्नी

अविवाहित की मौत के बाद शव लेने आई पत्नी

युवक की मौत के बाद ऐसा राज खुला कि घरवाले सन्न रह गए। युवक की बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो अचानक एक महिला सामने आ गई। महिला ने युवक की पत्नी होने का दावा किया और शव मांगने...

युवक की मौत के बाद ऐसा राज खुला कि घरवाले सन्न रह गए। युवक की बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो अचानक एक महिला सामने आ गई। महिला ने युवक की पत्नी होने का दावा किया और शव मांगने...
1/ 2युवक की मौत के बाद ऐसा राज खुला कि घरवाले सन्न रह गए। युवक की बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो अचानक एक महिला सामने आ गई। महिला ने युवक की पत्नी होने का दावा किया और शव मांगने...
युवक की मौत के बाद ऐसा राज खुला कि घरवाले सन्न रह गए। युवक की बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो अचानक एक महिला सामने आ गई। महिला ने युवक की पत्नी होने का दावा किया और शव मांगने...
2/ 2युवक की मौत के बाद ऐसा राज खुला कि घरवाले सन्न रह गए। युवक की बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो अचानक एक महिला सामने आ गई। महिला ने युवक की पत्नी होने का दावा किया और शव मांगने...
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 31 May 2018 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

युवक की मौत के बाद ऐसा राज खुला कि घरवाले सन्न रह गए। युवक की बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो अचानक एक महिला सामने आ गई। महिला ने युवक की पत्नी होने का दावा किया और शव मांगने लगी। वहीं दूसरी ओर परिजनों का कहना था कि युवक की शादी नहीं हुई थी और साथ ही उसकी पत्नी होने का दावा कर रही महिला पर हत्या का आरोप लगा दिया। जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मूलत: बदायूं के बिनावर का रहने वाला राकेश गुप्ता सुभाषनगर के पटेल विहार कालोनी में रहता था। वह घरवालों से अलग अकेला रहता था। उसकी एक पिकअप गाड़ी खरीदी थी जो नकटिया के पास एक फैक्ट्री में चलती थी। उसके भाई सत्यवीर के मुताबिक, राकेश का घर आनाजाना कम ही होता था। यहां कुंवरपुर की एक महिला से उसका परिचय हो गया था। महिला के पति की मौत हो गई थी और वह राकेश के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहती थी। बुधवार को उसी महिला ने राकेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर तब तक घरवाले भी आ गए। घरवालों ने आरोप लगाया कि उसी महिला ने राकेश की हत्या की है। उसे कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी जान चली गई। इस पर महिला बिफर पड़ी। उसने खुद को राकेश की पत्नी बताते हुए शव साथ ले जाने की बात कही। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी राकेश से शादी हुई थी। पहले पति की मौत के बाद इंश्योरेंस का 3.5 लाख रुपये उसने राकेश को दिया था जिससे उसने पिकअप गाड़ी खरीदी थी। इतना सुनते ही घरवाले भड़क गए और आरोप लगाया कि महिला राकेश की संपत्ति हड़पना चाहती है। राकेश की तो कभी शादी हुई ही नहीं थी। वहां कहासुनी और झगड़ा होने लगा। हंगामा होता देख अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें