ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचुनाव सिर पर आने पर मुख्यमंत्री से मांगी रामगंगा के पुल को धनराशि

चुनाव सिर पर आने पर मुख्यमंत्री से मांगी रामगंगा के पुल को धनराशि

विधान सभा चुनाव नजदीक देखकर विधायक ने लंबित विकास कार्यों को शासन से धनराशि दिलाने की कोशिश तेज कर दी हैं। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने मीरगंज व सिरौली...

चुनाव सिर पर आने पर मुख्यमंत्री से मांगी रामगंगा के पुल को धनराशि
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीTue, 15 Jun 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

विधान सभा चुनाव नजदीक देखकर विधायक ने लंबित विकास कार्यों को शासन से धनराशि दिलाने की कोशिश तेज कर दी हैं। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने मीरगंज व सिरौली के बीच रामगंगा में बाबा कैलाश गिरि की मणि घाट पर पुल निर्माण को धनराशि आवंटित करने को मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा है।

कैलाश गिरि मणि घाट पर पुल निर्माण की पत्रावती शासन में वित्त विभाग में अटकी है। इस घाट पर पुल बनाने की मांग ग्रामीण कई दशकों से कर रहे हैं। आंवला के विधायक धर्मपाल सिंह एवं मीरगंज के विधायक डॉ. डीसी वर्मा पुल निर्माण की पैरवी कर रहे हैं। विधायक चाहते हैं पुल को धनराशि चुनावों से पहले शासन से जारी हो जाए। जिससे चुनाव में इस मुददे को लाभ मिल सके। मीरगंज विधायक ने फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में रोडवेज के प्रस्तावित बस अड्डा को भी धनराशि जारी करने को सीएम को पत्र भेजा है। बस अड्डा निर्माण को सिंचाई विभाग अपनी जमीन को परिवहन विभाग को ट्रांसफर कर चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें