बारिश से बढ़ी ठंड, आज से छाएगा कोहरा
Bareily News - मौसम में बदलाव के कारण शनिवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई। अगले 24 घंटे में भी बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में 2.2 मिमी बारिश हुई है और इस माह अब तक 3.8 मिमी बारिश हो...

मौसम में हुए बदलाव के चलते शनिवार को भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। बारिश के चलते ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे में कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबादी हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ होगा। अगले एक सप्ताह तक कोहरा छाने का अनुमान है। बीते 24 घंटे में जिले में 2.2 मिमी बारिश हो चुकी है। इस माह अब तक 3: 8 मिमी बारिश हुई है। शनिवार को सुबह थोड़ी देर के लिए मौसम साफ हुआ और धूप निकली लेकिन कुछ देर बाद ही आसमान बादलों से घिर गया। दोपहर में करीब 12 बजे बूंदाबादी, हल्की बारिश शुरू हुई। सिविल लाइंस, नावेल्टी चौराहा, लल्ला मार्केट, राजेंद्रनगर, डेलापीर, इज्जतनगर, पुराना शहर समेत अन्य इलाकों में हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश हुई। बारिश के चलते दिन का तापमान गिर गया है और मौसम में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक बारिश के आसार हैं। हालांकि रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार रात का तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।