Viral Fever Strikes Amid Weather Changes Health Fairs Organized मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरल बुखार फिर हमलावर, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsViral Fever Strikes Amid Weather Changes Health Fairs Organized

मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरल बुखार फिर हमलावर

Bareily News - मौसम में बदलाव और गर्मी के बीच वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया, जहां 3900 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया। लोगों को मच्छरजनित बीमारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 22 Sep 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरल बुखार फिर हमलावर

मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव और बढ़ती गर्मी उमस के बीच वायरल बुखार फिर हमलावर हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया मेले में बुखार, पेट दर्द, सिर दर्द, हड्डी जोड़ों में परेशानी के साथ ही त्वचा संबंधी बीमारी वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मेले में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित स्वास्थ्य मेले में गर्भवतियों की जांच हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि रविवार को 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 3900 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ।

मेले में लोगों को इस मौसम में होने वाली मच्छरजनित बीमारियों, संचारी रोगों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही बारिश के बाद होने वाली त्वचा संबंधी बीमारियों से बचाव के तरीके भी बताएं गए। इसके साथ ही लोगों को सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।