विहिप शौर्य यात्रा के साथ हुआ त्रिशूल दीक्षा समारोह
Bareily News - आंवला। विश्व हिन्दू परिषद के आवाहन पर नगर में शौर्य यात्रा निकाली गई और बाद में त्रिशूल दीक्षा समारोह सम्पन्न हुआ। इसमें युवाओं को काफी जोश दिखाई दिया।

आंवला।
विश्व हिन्दू परिषद के आवाहन पर नगर में शौर्य यात्रा निकाली गई और बाद में त्रिशूल दीक्षा समारोह सम्पन्न हुआ।
लठैता मोहल्ला के दुर्गा मंदिर में विहिप की ओर से हुए त्रिशूल दीक्षा समारोह से पहले शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा मंदिर से शुरू होकर किला, बजरिया, पुरैना, रामलीला गेट, भुर्जी टोला, पक्का कटरा, स्टेट बैंक चौराहा से गुजरी। जगह - जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, इसके बाद खिचड़ी भोज किया गया। मुख्य वक्ता अनुज सिंह ने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। प्रमुख रूप से भूरे बाबा, प्रान्त मंत्री मानवेंद्र प्रताप सिंह राणा, विभाग मंत्री धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, शक्ति सिंह, आशीष हिंदू, रोहित सिंह, राजेश्वर सिंह, बच्चन सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।