एमएलसी बनने को दिग्गज भाजपा नेता मैदान में
मेयर समेत क्षेत्रीय नेताओं और चार पूर्व जिलाध्यक्षों ने टिकट को ठोंका दावा एमएलसी बनने को दिग्गज भाजपा नेता मैदान...

बरेली रामपुर एमएलसी सीट पर टिकट के लिये घमासान शुरू हो गया है। भाजपा के कई दिग्गज चुनावी मैदान में उतरने के लिये तैयार हैं। उन्हें पार्टी से टिकट की हरी झंडी का इंतजार है। मेयर से लेकर पूर्व चेयरमैन और भाजपा के कई पूर्व जिलाध्यक्ष टिकट पाने वालों की लाइन में हैं। इसको लेकर नेताओं ने भाजपा प्रदेश हाईकमान से गोटियां भिड़ानी शुरू कर दी हैं।
बरेली रामपुर एमएलसी सीट से भाजपा के कई दिग्गज टिकट पाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष के पास टिकट के लिये आवेदन किया है। रविवार शाम तक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और नवाबगंज के चेयरमैन रहे रविंद्र सिंह राठौर, मेयर उमेश गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष महाराज सिंह, पूर्व राजकुमार शर्मा, डा. अनिल शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद के नेता पवन अरोड़ा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन आर्या, दुर्विजय सिंह शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष पूरन लाल लोधी, मोहन राजपूत, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुधीर मौर्य समेत कई भाजपा नेता टिकट की लाइन में हैं। 15 मार्च से एमएलसी सीट के लिये नामांकन शुरू हो जायेंगे। 19 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है। 17 मार्च को होली है। इस वजह से भाजपा सोमवार से मंगलवार शाम तक एमएलसी सीट के लिये टिकट फाइनल कर देगी।
कल शाम तक फाइनल हो जायेंगे टिकट
बरेली रामपुर एमएलसी सीट के लिये भाजपा प्रदेश हाईकमान के पास सभी नाम चले गये हैं। नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से लेकर प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बसंल तक तिकड़म भिड़ाने में लगे हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी और प्रदेश सह महामंत्री संगठन कर्मवीर सिंह तक भाजपा नेताओं ने परिक्रमा कर आवेदन शुरू कर दिया है।
बरेली रामपुर एमएलसी सीट के लिये करीब 25 पार्टी नेताओं ने आवेदन किया है। दो दिन में टिकट फाइनल होेने की उम्मीद है। 15 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
पवन शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा
