Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीVegetarian doctors were served non-veg soup in the hotel the video of the uproar went viral

शाकाहारी डॉक्टरों को होटल में परोसा गया नॉनवेज सूप, हंगामे का वीडियो वायरल

सिविल लाइंस स्थित एक होटल में डॉक्टरों को नॉनवेज सूप परोसे जाने से हंगामा हो गया है। शाकाहारी डॉक्टरों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए होटल प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 22 Sep 2022 07:51 PM
share Share

सिविल लाइंस स्थित एक होटल में डॉक्टरों को नॉनवेज सूप परोसे जाने से हंगामा हो गया है। शाकाहारी डॉक्टरों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए होटल प्रबंधन से शिकायत की, तो होटल प्रबंधन बैकफुट पर आ गया। आनन फानन मामले को रफा-दफा करने के लिए प्रबंधन की तरफ से माफीनामा लिखकर डॉक्टरों को दे दिया गया। लेकिन डॉक्टरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। सोशल मीडिया के कई ग्रुपों पर घटना की वीडियो वायरल हो गई। हालांकि होटल प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना पक्ष रखा है और कहा है कि नॉनवेज सूप के बारे में स्टाफ ने डॉक्टरों को बताया था।

होटल में बुधवार की रात शहर के कई डॉक्टर परिवार के साथ पार्टी कर रहे थे। पार्टी के लिए एक कंपनी की तरफ से बुकिंग की गई थी। डॉक्टरों का आरोप है कि वहां स्टाफ ने सभी को नॉनवेज सूप परोस दिया। कई शाकाहारी डॉक्टरों और उनके परिवार वालों ने भी नॉनवेज सूप पी लिया। जब डॉक्टरों को इसका पता चला तो वहां हंगामा हो गया। डॉक्टर ने होटल प्रबंधन से इसकी शिकायत की और आरोप लगाया कि लापरवाही की गई है। शाकाहारी लोगों को नॉनवेज सूप पीला दिया गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में डॉक्टर अस्पताल प्रबंधन से विरोध जताते दिख रहे हैं। डॉक्टरों का आरोप है कि नॉनवेज सूप के बारे में स्टाफ ने उन्हें नहीं बताया। वहां कई शाकाहारी डॉक्टर भी थे, जिन्होंने नॉनवेज सूप पी लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें