गलत पेपर खुला तो केंद्र व्यवस्थापक होंगे दोषी
Bareily News - बरेली में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए संजय कम्युनिटी हाल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, वेबकास्टिंग और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। डीएम ने...

बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए संजय कम्युनिटी हाल में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक शामिल थे। बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि किसी केंद्र पर गलत पेपर खुला तो केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी होगी। डीएम ने परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रखे जाने और वेबकास्टिंग के लिए राउटर, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन और विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर, इनवर्टर, सोलर पैनल आदि की पर्याप्त व्यवस्था का निर्देश दिया। प्रश्न पत्र प्राप्त करने के बाद उसकी सूचना निकटतम थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी को अवश्य दी जाए। उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। परीक्षा केंद्र पर सभी कर्मियों के परिचय पत्र का होना आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।