ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूनिवर्सिटी का रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट 26 को

यूनिवर्सिटी का रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट 26 को

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की शोध प्रवेश परीक्षा सोमवार को दो परीक्षा केंद्रों पर होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 5300 परीक्षार्थी शामिल...

यूनिवर्सिटी का रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट 26 को
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSat, 24 Feb 2018 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की शोध प्रवेश परीक्षा सोमवार को दो परीक्षा केंद्रों पर होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 5300 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और प्रवेश पत्र अपडेट कर दिए गए हैं।

पीएचडी अध्यादेश में हुए संसोधन को राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ने शोध प्रवेश परीक्षा 26 फरवरी को प्रस्तावित की थी। इसके लिए बरेली कॉलेज और रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को केंद्र बनाया गया था। प्रथम प्रश्नपत्र सुबह 09:30 से 11 बजे की पाली में और द्वितीय प्रश्नपत्र दोपहर 12:30 से 03:30 की पाली में होगा। परीक्षा को लेकर परीक्षा सामग्री केंद्रों पर भेज दी गई हैं।

बरेली कॉलेज में ज्यादातर छात्रनेताओं का केंद्र

शोध प्रवेश परीक्षा के लिए काफी संख्या में छात्रनेताओं ने भी आवेदन किया था। इनका परीक्षा केंद्र बरेली कॉलेज में डाला गया है। लगभग सभी छात्रनेताओं का केंद्र बरेली कॉलेज में पड़ने के कारण कॉलेज प्रशासन भी टेंशन में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें