ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआखिर शिक्षकों के सामने क्यों रो पड़े केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वजह जानकर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें 

आखिर शिक्षकों के सामने क्यों रो पड़े केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वजह जानकर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें 

शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों के सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार अपने शिक्षक पिता को याद कर रो पड़े। भावुक हुए संतोष ने बताया कि मात्र दो वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को...

आखिर शिक्षकों के सामने क्यों रो पड़े केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वजह जानकर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें 
वरिष्ठ संवाददाता,बरेलीSun, 29 Sep 2019 08:09 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों के सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार अपने शिक्षक पिता को याद कर रो पड़े। भावुक हुए संतोष ने बताया कि मात्र दो वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। संघर्ष भरे जीवन ने ही मुझे सकारात्मक रहने की प्रेरणा दी।  रविवार को भारत सेवा ट्रस्ट पर डायट की पूर्व प्रवक्ता डा शिवानी यादव और सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक राकेश बाबू माथुर का प्रमोशन पर सम्मान समारोह था।

इस दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि जब मैं  दो साल का था तब मेरे पिता का देहांत हो गया था। मैंने संघर्ष में अपना जीवन यापन किया। उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। जसोली स्कूल में शिक्षक रहे पिता को याद करते-करते उनकी आंखें भर आईं। यह देख और लोग भी भावुक हो उठे। कार्यक्रम के दौरान डायट प्राचार्य शशि देवी शर्मा, एबीआरसी यूनियन के अध्यक्ष लाल बहादुर गंगवार, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री हरीश बाबू शर्मा, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, मो अनवर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें