ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशवेबसाइट पर अपना ही सही रिकॉर्ड नहीं दे पाए 132 स्कूल

वेबसाइट पर अपना ही सही रिकॉर्ड नहीं दे पाए 132 स्कूल

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का काम स्कूलों की लापरवाही के कारण लेट होता जा रहा है। बरेली में 132 स्कूलों ने वेबसाइट पर अपना ही गलत रिकॉर्ड अपलोड कर दिया। वेबसाइट पर अपना ही सही रिकॉर्ड...

वेबसाइट पर अपना ही सही रिकॉर्ड नहीं दे पाए 132 स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 30 Aug 2018 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का काम स्कूलों की लापरवाही के कारण लेट होता जा रहा है। बरेली में 132 स्कूलों ने वेबसाइट पर अपना ही गलत रिकॉर्ड अपलोड कर दिया। अब स्कूलों के प्रतिनिधियों को बुला बुला कर रिकॉर्ड सही कराया जा रहा है।यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अब ऑनलाइन होता है। इसके लिए सभी स्कूलों से ऑनलाइन सूचनाएं मांगी जाती हैं। पिछले 2 महीने से यह प्रक्रिया चल रही है। हैरानी की बात यह है कि 132 स्कूल अपनी ही सूचनाओं को सही से अपलोड नहीं कर पा रहे हैं।इस कारण परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का कार्य धीमी रफ्तार से चल रहा है। डीआईओएस ने इन स्कूलों को अपना रिकॉर्ड लेकर कार्यालय तलब किया है। अब इस रिकॉर्ड को देखकर वेबसाइट पर दर्ज रिकॉर्ड की गलतियों को दूर कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें