4 अक्तूबर से शुरू होगी उमरा यात्रा, आजमीन को जगी उम्मीद
उमरा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। 4 अक्टूबर से उमरा की अनुमति मिलना शुरू हो जाएगी। पहले फेज में सऊदी में रहने वाले और उसके बाद बाहरी लोगों के लिए उमरा यात्रा शुरू...
उमरा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। 4 अक्टूबर से उमरा की अनुमति मिलनी शुरू हो जाएगी। पहले फेज में सऊदी में रहने वाले और उसके बाद बाहरी लोगों के लिए उमरा यात्रा शुरू होगी। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि उमरा यात्रा पर मार्च से पाबंदी है जो 4 अक्तूबर को हट जाएगी। सऊदी सरकार में उमरा के लिये तीन फेज तय किये हैं। पहले फेज में 4 अक्तूबर को 6000 आजमीन उमरा करेंगे। दूसरा फेज 18 अक्टूबर को 15 हजार से 40 हजार और तीसरे फेस में 1 नवंबर को 20 से 60 हजार आजमीन प्रत्येक दिन उमरा कर सकेंगे। सऊदी अरब सरकार ने गाइडलाइन जारी की हैं। उमरा के लिए बाहरी मुल्कों के लोगों के लिये जल्द ही उमरा यात्रा शुरू की जाएगी। अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं की है। पम्मी खां वारसी ने बताया कि बरेली मंडल से हर माह 800 से 1500 लोग उमरा के लिए जाते थे।