ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमेगा ब्लॉक के चलते दो गाड़ियां कैंसिंल, कई लेट

मेगा ब्लॉक के चलते दो गाड़ियां कैंसिंल, कई लेट

लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर शाहजहांपुर से मुरादाबाद तक मेगा ब्लॉक के चलते यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। दो गाड़ियां कैंसिल रहीं तो कई गाड़ियां लेट...

मेगा ब्लॉक के चलते दो गाड़ियां कैंसिंल, कई लेट
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 29 Jul 2018 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर शाहजहांपुर से मुरादाबाद तक मेगा ब्लॉक के चलते यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। दो गाड़ियां कैंसिल रहीं तो कई गाड़ियां लेट रहीं। कुछ गाड़ियां हरदोई तक ही आईं। सुबह 10:20 से शाम 4:20 बजे तक 17 जगह ट्रैक मेंटीनेंस किया गया। रेल सूत्रों के मुताबिक, शाहजहांपुर से मुरादाबाद तक ट्रैक मेंटीनेंस के कारण रविवार सुबह 10:20 बजे से 2:20 बजे तक चार घंटे को लखनऊ-दिल्ली मार्ग पर ब्लॉक लिया गया था। शाहजहांपुर, बंथरा, तिलहर, कटरा, बिलपुर, टिसुआ, पीतांबरपुर, कैंट, सीबीगंज, धनेटा, मिलक, रामपुर, कटघर और मुरादाबाद स्टेशन तक 17 जगह ट्रैक मेंटीनेंस का काम हुआ। जिसमें पत्थर पैकिंग, ट्रैक चेकिंग, स्लीपर, बेल्डिंग वर्क आदि कराए गए। चार घंटे तक गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहा। बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस और जननायक कैंसिल रही, जबकि अवध आसाम 6 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे, कुंभ दो, दून एक्सप्रेस 14:10 घंटे, कोलकत्ता जम्मूवती डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। मेगा ब्लॉक के चलते गाड़ियों के प्रभावित होने के कारण शाम तक यात्री परेशान हुए। शाम पांच बजे के बाद गाड़ियों का संचालन सुचारू हो सका। स्टेशन मास्टर का कहना है कि अप लाइन पर कई जगह ट्रैक मेंटीनेंस का काम हुआ। जिसके कारण लखनऊ की ओर से आने वाली कुछ गाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें