ड्राइवर की मौत से गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर शव रखकर किया हंगामा
Bareily News - परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में वृंदावन बेवरेज कंपनी के ट्रक चालक अमित शर्मा की रामपुर हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग की और कंपनी गेट पर शव लेकर पहुंचे। पुलिस...

परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित वृंदावन बेवरेज कंपनी के ट्रक से माल लेकर जा रहे एक चालक की सड़क हादसे में रामपुर हाईवे पर मौत हो गई। गुस्साए परिजन मुआवजा की मांग को लेकर परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया तीन नंबर रोड कंपनी के गेट पर शव लेकर पहुंचे और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कराया। वही कंपनी व परिजनों के बीच हुए समझौते के बाद परिजन शव लेकर चले गए। सीबीगंज के नदोसी गांव निवासी कृष्णा शर्मा के बेटे अमित शर्मा वृंदावन बेवरेज कंपनी में ट्रक चालक थे। वह रोज की तरह शुक्रवार को उत्तराखंड के किच्छा से ट्रक में माल लादकर मुरादाबाद जा रहे थे।
इस दौरान रामपुर स्थित हाईवे पर सामने से एक ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही अमित की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन शव एंबुलेंस द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर परसाखेड़ा तीन नंबर रोड कंपनी गेट पर पहुंच गए और हंगामा काटने लगे। पुलिस के समझाने पर किसी तरह कंपनी प्रबंधक व मृतक के परिजनों के बीच मुआवजा की मांग की बात पर समझौता हो गया। मृतक की पत्नी पूजा और दो मासूम बच्चियां गुनगुन और खुशी का रो-रोकर बुरा हाल है। एचआर मैनेजर कपिल गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों के बात हो गई है। मृतक के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। एंबुलेंस से गेट पर शव उतारने पर पुलिस से नोकझोंक जब परिजन शव लेकर पहुंचे और एंबुलेंस से शव उतारने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिस पर ग्रामीण व पुलिस में जमकर नोकझोंक भी हुई हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कर दिया। सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया रामपुर में एक्सीडेंट हुआ था। वहां मुकदमा भी दर्ज है। शव लेकर परिवार वाले फैक्ट्री गेट पर पहुंच गए थे। परिवार वालों को समझाकर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




