सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत, लगाया जाम
Bareily News - रामनगर। आंवला - शाहबाद मार्ग पर रामनगर चौराहे पर सड़क पार कर रहे एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर युवक के घर में

रामनगर। आंवला-शाहबाद मार्ग पर रामनगर चौराहे के पास सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने देर शाम तक शव को नहीं उठाने दिया था जिससे जाम लगा दिया।
गांव रामनगर के हिरदेश यादव (28 साल) बुधवार शाम को रामनगर चौराहे पर आए थे। वह जैन मंदिर के सामने से रोड़ पार कर रहे थे, तभी शाहबाद से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर युवक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों तथा भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने युवक के शव को रोड से नहीं हटाया। लोगों का कहना है कि मृतक के पिता घर नहीं है, जब तक वह नहीं आ जाते, शव नहीं हटाने दिया जाएगा। पुलिस ने आंवला नगर के रोडवेज बस स्टैंड के पास रामनगर जाने वाले बड़े वाहनों को रोक दिया है।
तीन घंटे बाद उठने दिया शव
रामनगर में ट्रक से कुचलकर युवक की मौत हो गई। साढ़े चार बजे युवक को ट्रक ने कुचला था तभी वहां काफी भीड़ जमा हो गई। युवक के पिता घर पर नहीं थे। भीड़ ने कहाकि मृतक के पिता के आने के बाद ही वह शव को हाथ लगाने देंगे। पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन भीड़ रोड़ पर लाश के पास ही रही । इस दौरान पुलिस को वाहन बचाकर साइड से निकलवाने पड़े। तीन घंटे बाद मृतक के पिता के आने पर ही भीड़ ने शव को उठाने दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।