श्रद्धालुओं की बाइक में ट्रक ने मारी टक्कर, युवती की मौत
मनौना खाटू श्यामधाम पर भंडारा करने जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक को ट्रक ने रौंद दिया, इसमें युवती की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो...

आंवला/ रामनगला। मनौना खाटू श्यामधाम पर भंडारा करने जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक को ट्रक ने रौंद दिया, इसमें युवती की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बदायूं जनपद के गुलड़िया गौंटिया गांव के रामौतार फौजी का परिवार इस समय बरेली के सुभाष नगर में रहता है। उनके बच्चे शनिवार को मनौना धाम पर भंडारा करने को जा रहे थे। भंडारे का सामान एक टैंपो में रखवाकर विपिन बहन सिंकी, शिवांगी को बाइक पर बैठाकर मनौना धाम को जा रहा था। घने कोहरे के चलते आंवला-भमोरा रोड पर सत्संग भवन के सामने सीमेंट से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया सिंकी (18) के ऊपर से उतर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिवांगी और विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
