प्रधानी व बीडीसी के उपचुनाव में मतदान शुरू
जिले में मंगलवार को त्रिस्तरीय उप निर्वाचन के लिए पूरनपुर और बीसलपुर में मतदान शुरू हो गया। पूरनपुर और बीसलपुर में उपचुनाव के दौरान 15792 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिले में मंगलवार को त्रिस्तरीय उप निर्वाचन के लिए पूरनपुर और बीसलपुर में मतदान शुरू हो गया। पूरनपुर और बीसलपुर में उपचुनाव के दौरान 15792 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बीडीसी में 3062 मतदाता मतदान करेंगे। पूरनुपर के शेरपुर में प्रधान पद के उपचुनाव के अलावा दो गांव में रिक्त बीडीसी उपचुनाव को लेकर 26 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। पांच पार्टियों को रिजर्व रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। मतदान को लेकर शेरपुर में काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रत्याशी चुनाव प्रचार में देर रात तक जुटे रहे। पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के शेरपुर में ग्राम प्रधान पद पर पांच, क्षेत्र पंचायत भाग संख्या 190 महुआगुंदे में 5 व 202 मढ़ा खुर्द कला चार और ग्राम पंचायत में 17 पद पर 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। प्रधानी चुनाव में जाने आलम खां, सबीना बी, सीमा खातून और सीमा बेगम चुनाव मैदान में हैं। दो बीडीसी पदों मढ़ा खुर्द कला में अरविंद कुमार के पर्चा बापस लेने पर रामकृष्ण, रामविलन व विश्वनाथ चुनाव मैदान में हैं। महुआगुंदे की विद्यापति, शिवानी शुक्ला और माया देवी के नामांकन पत्र वापस लेने पर अंशुमान दीक्षित व नीतू के बीच चुनाव होगा। पंचायत के 17 पंचायत सदस्य पदों पर आठ पदो में पजाबा की लज्जावती, लोहरपुरा के शिवराज सिंह, खीरी नौबरामद के दयासिंह, सुल्तानपुर के मुकेश कुमार, सबलपुर की ममता देवी, पूरनपुर देहात की मुन्नी देवी इटौरिया के बलराम, सबलपुर के निरंजन निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार वीरेंद्र कुमार समेत सीओ ने मौका मुआयना किया। बीसलपुर के बिलसंडा में पहाड़गंज में भी मतदान किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।