Train Drivers Caught Breaking Mobile Phone Rules During Duty ड्यूटी यानि ट्रेन ड्राइव के समय लोको पायलट को मोबाइल ऑफ रखने का नियम है। जब ट्रेन रुकेगी तब मोबाइल पर बात कर सकेंगे। इसके बाद बावजूद कुछ लोको पायलट ने चोरी छिपे बात की। यह जानकारी तब हुई जब लोको पायलट्स की कॉल डिटेल निकलवाई गई। , Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTrain Drivers Caught Breaking Mobile Phone Rules During Duty

ड्यूटी यानि ट्रेन ड्राइव के समय लोको पायलट को मोबाइल ऑफ रखने का नियम है। जब ट्रेन रुकेगी तब मोबाइल पर बात कर सकेंगे। इसके बाद बावजूद कुछ लोको पायलट ने चोरी छिपे बात की। यह जानकारी तब हुई जब लोको पायलट्स की कॉल डिटेल निकलवाई गई।

Bareily News - : ट्रेन रनिंग टाइमिंग, लोको पायलट्स के मोबाइल पर बातचीत के समय का मिलान हुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 27 Aug 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
ड्यूटी यानि ट्रेन ड्राइव के समय लोको पायलट को मोबाइल ऑफ रखने का नियम है। जब ट्रेन रुकेगी तब मोबाइल पर बात कर सकेंगे। इसके बाद बावजूद कुछ लोको पायलट ने चोरी छिपे बात की। यह जानकारी तब हुई जब लोको पायलट्स की कॉल डिटेल निकलवाई गई।

ड्यूटी यानि ट्रेन ड्राइव के समय लोको पायलट को मोबाइल ऑफ रखने का नियम है। जब ट्रेन रुकेगी तब मोबाइल पर बात कर सकेंगे। इसके बाद बावजूद कुछ लोको पायलट ने चोरी छिपे बात की। यह जानकारी तब हुई जब लोको पायलट्स की कॉल डिटेल निकलवाई गई। 32 की कॉल डिटेल में 17 लोको पायलट बात करने में फंस गये हैं। अब उन पर कार्रवाई की तैयारी है। अनुशासनहीनता के मामले में माइनर चार्जशीट जारी होगी। उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन के रोजा, बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद, हरिद्वार, सहारनपुर, लक्सर आदि लोको लॉबी के लोको पायलट हैं। करीब एक सप्ताह पहले अधिकारियों के संज्ञान में आया कि लोको पायलट रेल नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।

रेल संरक्षा के नियमों की अनदेखी करते हैं। ट्रेन ड्राइव के समय स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद मोबाइल ऑन कर लेते हैं। फिर बात करते हैं। उच्च अधिकारी ने सत्यता जाने को मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। जिसमें रोजा के तीन, बरेली का एक, हरिद्वार के दो, सहारनुपर के दो, चंदौसी के तीन, लश्कर के चार समेत 17 लोको पायलट के डयूटी के दौरान मोबाइल पर बात करने की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई को निर्देशित किया है। ट्रेन रनिंग टाइम और बातचीत के समय का मिलान करके खेल पकड़ा गया। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है, जब भी कोई लोको पायलट डयूटी ज्वाइन करता है। ट्रेन लेकर जाता है, उसे मोबाइल आफ करना होता है। जब ट्रेन रुकेगी तभी मोबाइल पर बात कर सकता है। कुछ लोको लॉबी के लोको पायलट ने अनुशासन हीनता की है। डयूटी के दौरान मोबाइल पर बात की। इस मामले में अभी विभाग जांच कर रहा है। सख्त कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।