Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTragic Accident Three Youths Die After Car Falls from Incomplete Bridge in Khallapur

नकटिया नदी के पुल की धंसी सड़क से हादसे का खतरा

Bareily News - खल्लपुर के अधूरे पुल से कार गिरने की घटना में तीन युवाओं की जान चली गई। बरेली-बीसलपुर रोड पर नकटिया नदी के पुल की सड़क काफी समय पहले धंस चुकी है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। पीडब्ल्यूडी ने धंसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 2 Dec 2024 08:45 PM
share Share
Follow Us on

खल्लपुर के अधूरे पुल से कार गिरने की घटना में तीन युवाओं की जान जा चुकी है। इसके बाद भी संवेदनशील और अधूरे पुलों पर सुरक्षा के मानक पूरे नहीं हो सके हैं। बरेली-बीसलपुर रोड स्थित नकटिया नदी के पुल की रोड काफी समय पहले धंस चुकी है। पीडब्ल्यूडी ने धंस सड़क के आसपास मिट्टी डालकर छोड़ दी है। कोहरे और अंधेरे में हादसे का खतरा है। बरेली-बीसलपुर रोड पर हरुनगला के पास करीब चार साल पहले 13 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया गया था। पुल से बड़ी संख्या में हल्के और भारी वाहन गुजरते हैं। पुल के बीच सड़क धंस चुकी है। कई मीटर गहरी खाई बन चुकी है। पीडब्ल्यूडी ने हरुनगला के पुल की धंसी सड़क के पास मिट्टी के ढेर लगाकर छोड़ दिया। हालांकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बहुत जल्दी पुल की सड़क को दुरुस्त कराने की बात कह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें