ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशविश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 25 लाभार्थियों को दी टूल किट

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 25 लाभार्थियों को दी टूल किट

जिला उद्योग केंद्र में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत टूल किट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि मेयर डॉ उमेश गौतम ने मिट्टी के कार्य के लिए 25 लाभार्थियों को टूलकिट दी।...

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 25 लाभार्थियों को दी टूल किट
बरेली, वरिष्ठ संवाददाताTue, 15 Dec 2020 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला उद्योग केंद्र में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत टूल किट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि मेयर डॉ उमेश गौतम ने मिट्टी के कार्य के लिए 25 लाभार्थियों को टूलकिट दी। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 10 किट दी गई  उन्होंने लाभार्थियों को सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

साथ ही टूलकिट से अपना उद्योग चलाने के लिए प्रेरित किया। अमेजॉन के एरिया मैनेजर फैजल सईद ने एक जिला एक उत्पाद योजना के प्रोडक्ट को अमेजॉन के माध्यम से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की बात कही। संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने महिलाओं से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में बताया। सहायक आयुक्त उद्योग अर्चना पालीवाल ने अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह से संबंधित जानकारी दी। संचालन मोहम्मद फारुख खान ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें