ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबदायूं के धोखेबाज से ली थी फर्जी कॉल सेंटर चलाने की ट्रेनिंग

बदायूं के धोखेबाज से ली थी फर्जी कॉल सेंटर चलाने की ट्रेनिंग

बीसलपुर चौराहे पर नौकरी डॉट काम के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले धोखेबाज ने फर्जी काल सेंटर चलाने की ट्रेनिंग बदायूं के एक युवक से ली थी। उसके फर्जी आईडी पर सिम भी बदायूं और संभल से मिलते थे। पुलिस...

बदायूं के धोखेबाज से ली थी फर्जी कॉल सेंटर चलाने की ट्रेनिंग
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीTue, 11 Aug 2020 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बीसलपुर चौराहे पर नौकरी डॉट काम के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले धोखेबाज ने फर्जी काल सेंटर चलाने की ट्रेनिंग बदायूं के एक युवक से ली थी। उसके फर्जी आईडी पर सिम भी बदायूं और संभल से मिलते थे। पुलिस ने पूरे रैकेट का खुलासा कर दिया है। बीसलपुर चौराहे पर कॉल सेंटर चलाने वाले सरगना को गिरफ्तार किया है। उसके गुरु और दूसरे साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

बारादरी पुलिस ने सोमवार को बीसलपुर चौराहा स्थित एक मकान की दुकान में दबिश देकर फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़ किया था। पुलिस ने 12 युवतियों समेत 24 मोबाइल, दो लैपटॉप व लोगों का काफी डाटा बरामद किया था। टीम ने सरगना को भी सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी मेल आईडी को लॉक कर दिया है। वह अब कोर्ट खोली जायेगी। प्रशांत ने बताया कि आठ माह पहले 80 हजार की लागत से उसने फर्जी कॉल सेंटर की शुरुआत तीन युवतियों के साथ मिलकर की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें