Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंStrict Security Measures in Place as Voting Begins for Panchayat By-Elections in District

पंचायत उपचुनाव : चार ग्राम पंचायतों में प्रधान पद को मतदान

जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, पुलिस कड़ी सुरक्षा में चुनाव संपन्न। उत्साह वोटरों में खूब देखा जा रहा है, पोलिंग बूथ पर वोटरों की लाइन लगी हुई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 6 Aug 2024 07:27 AM
हमें फॉलो करें

जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू कर दिया गया है। पुलिस सख्ती के बीच शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करा रही है। उपचुनाव में उत्साह वोटरों में खूब देखा जा रहा है सुबह से ही पोलिंग बूथ पर वोटरों की लाइन लगी हुई है। पंचायत उपचुनाव प्रधान पद के लिए हो रहे हैं। मंगलवार आज जिले में पंचायत उपचुनाव में प्रधान पद के लिए मतदान चल रहा है। आज मतदान है और आठ अगस्त को मतगणना होगी। इधर पंचायत उपचुनाव में सुबह सात बजे से पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो चुका है। सुबह सात बजे से ही मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू कराया है, शाम को छह बजे तक मतदान किया जायेगा। बतादें कि पंचायत उपचुनाव जिले में केवल प्रधान पद को चार ब्लाकों की चार अलग-अलग ग्राम पंचायतों में मतदान कराया जा रहा है। जिसमें इस्लामनगर की ग्राम पंचायत अल्लीपुर चाचीपपु में अनारक्षित सीट को चुनाव में मतदान हो रहा है। यहां उम्मीदवार कमलेश पत्नी टीकम सिंह, पूरन लालन पुत्र गिरधारी लाल, मुनेंद्र पाल सिंह पुत्र धर्मपाल प्रत्याशी हैं। वहीं जगत ब्लाक के रिजोली गांव में अनुसूचित जाति को सीट आरक्षित है। वहीं यहरां नेत्रपाल पुत्र नत्थू, पप्पू पुत्र पोहपी, माया पत्नी परमेश्वरी प्रत्याशी हैं। वहीं वजीरगंज के गांव तालिबनगर में अनारक्षित सीट पर चुनाव है। यहां तोताराम पुत्र हेतराम, धनवती पत्नी शिवचरन, भूरेलाल पुत्र बुद्धपाल, रूपसिंह पुत्र लल्लू सिंह, रामदास पुत्र मुंशी प्रत्याशी हैं। वहीं सालारपुर ब्लाक के गांव भिन्दुलिया प्लासी में अनुसूचित जाति को सीट आरक्षित है। वहीं मेवाराम पुत्र डोरी, रामसेवक पुत्र नत्थूलाल, रेशमा पत्नी जयपाल प्रत्याशी हैं। पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान करा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें