ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएक सप्ताह में बदले तीन ट्रासफार्मर फिर भी मोहल्ले अंधेरा

एक सप्ताह में बदले तीन ट्रासफार्मर फिर भी मोहल्ले अंधेरा

कस्बे में लगे एक ट्रांसफार्मर के फुंक जाने के बाद बिजली विभाग ने उसे बदल कर दूसरा ट्रासफार्मर लगा दिया। जिससे बिजली तो सुचारु हो गयी। लेकिन...

एक सप्ताह में बदले तीन ट्रासफार्मर फिर भी मोहल्ले अंधेरा
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 23 Jul 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे में लगे एक ट्रांसफार्मर के फुंक जाने के बाद बिजली विभाग ने उसे बदल कर दूसरा ट्रासफार्मर लगा दिया। जिससे बिजली तो सुचारु हो गयी। लेकिन ट्रांसफार्मर के अधिक वोल्टेज देने के कारण कई ग्रामीणों के घरों में लगे बिजली उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों की शिकायत के बाद बिजली विभाग ने उसे बदल कर दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया। लेकिन वह भी फुंक गया। ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर को उतरवा लिया। लेकिन अब तक वहां दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। जिससे मोहल्ले में अंधेरा कायम है। कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती पश्चिमी में लगा ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले फुक गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली विभाग ने तीसरे दिन वहां दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा दिया। जिससे बिलजी सप्लाई तो शुरु हो गयी। लेकिन इस ट्रांसफार्मर ने 350 से 400 वोल्टेज दिए। जिससे कई लोगों के घरों में लगे बिजली उपकरण फुंक गए। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों से की तो दो दिन पहले इसे बदल कर तीसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। जो लगते ही फुक गया। ग्रामीणों ने फिर बिजली अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो शुक्रवार को इस ट्रांसफार्मर को उतरवा कर बरेली भेज दिया गया। अब तक वहां ट्रांसफार्मर नहीं लग सका है। जिससे मोहल्ले में अंधेरा है। भीषण गर्मी में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के मुख्तयार अहमद इदरीसी, मोहम्मद जाकिर, इकरार अहमद, अली हसन, मुमताज अहमद आदि ने शीघ्र ही ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें