पंजाब सीमा तक यूपी पुलिस ने दी सुरक्षा
Bareily News - तीन खालिस्तानी आतंकवादियों के शवों को पंजाब सीमा तक कड़ी सुरक्षा में भेजा गया। मुठभेड़ के बाद रामपुर में आतंकियों को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ में...

मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों के शव पंजाब सीमा तक कड़ी सुरक्षा में भेजे गए। मंगलवार देर रात रामपुर में आतंकियों को ले जा रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। पंजाब सीमा के बाद उनको पंजाब पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया, हालांकि पीलीभीत से ही पंजाब पुलिस की तीन गाड़ियां आतंकियों के शवों के साथ गई थीं। पीलीभीत और पंजाब पुलिस की हुई संयुक्त मुठभेड़ में पंजाब के गुरदासपुर निवासी तीन आतंकवादी ढेर हो गए थे। तीनों आतंकवादी खालिस्तानी समर्थक थे। आतंकवादियों का पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा में कराया गया। पोस्टमार्टम समाप्त होने के बाद मंगलवार रात 8 बजे तीनों शव पीलीभीत से रवाना किए गए। इस दौरान पंजाब से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स पीलीभीत आ गया था। पंजाब पुलिस के सरकारी वाहन से ही तीनों शव रवाना किए गए। आतंकवादियों के शव को उत्तर प्रदेश की पंजाब से लगने वाली सीमा तक सकुशल निकलवाने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस को दी गई थी। इसके लिए पंजाब बॉर्डर तक पड़ने वाले प्रत्येक जिले के संबंधित थानों की पुलिस अपनी सुरक्षा में आतंकवादियों के शव को निकलवाने के निर्देश दिए थे, जिसकी मॉनिटरिंग लखनऊ से की जा रही थी। रामपुर में देर रात हुए हादसे में आतंकियों के शव को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद रामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरे वाहनों से शव को भिजवाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।