दुकान से 13000 रुपए निकाल कर फरार हुए बाइक सवार
Bareily News - मीरगंज, मेडिकल की दुकान के काउंटर में रखे 13000 रुपए निकाल कर युवक बाइक से फरार हो गए। युवक मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस मामले

मीरगंज। मेडिकल स्टोर के काउंटर में रखे 13000 रुपए निकाल कर युवक फरार हो गए। युवकों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई।
हुरहुरी निवासी महेंद्र कश्यप उर्फ संटू एवं लक्ष्मण स्वरूप उर्फ बब्लू भाई हैं। उनका हुरहुरी चौराहा मार्केट में मंदिर के सामने मेडिकल स्टोर हैं। गुरुवार को 3.00 बजे पल्सर से दो युवक उनकी दुकान के आगे रुके। एक ने दुकान के सामने खड़े होकर सिगरेट पी। सिगरेट पीने वाला युवक मेडिकल स्टोर में घुस कर काउंटर में रखे 13000 रुपए निकाल लिया और पल्सर से फरार हो गया। पुलिस ने युवकों को तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। एसओ सिद्धार्थ सिंह ने बताया अज्ञात लड़का गल्ला से रुपए निकाल कर ले गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।