गाजीपुर के प्रापर्टी डीलर के रिवॉल्वर समेत चोर गिरफ्तार
भैयादूज वाले दिन सेंट्रल परिसर में खड़ी कार से गाजीपुरा में शेरपुर कलां निवासी प्रापर्टी डीलर शिवप्रकाश विश्वकर्मा का लाइसेंसी रिवॉल्वर-कारतूस चोरी...

भैयादूज वाले दिन सेंट्रल परिसर में खड़ी कार से गाजीपुरा में शेरपुर कलां निवासी प्रापर्टी डीलर शिवप्रकाश विश्वकर्मा का लाइसेंसी रिवॉल्वर-कारतूस चोरी करने के मामले में पुलिस ने हजियापुर के फईम को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने उनका एटीएम कार्ड और पर्स भी बरामद किया है।
बता दें कि भैयादूज के दिन शिव प्रकाश विश्वकर्मा सीतापुर में थाना महोली के गांव महसुनिया गंज निवासी अपने ससुर राम प्रकाश से मुलाकात करने सेंट्रल जेल पहुंचे थे। साथ में उनकी पत्नी व अन्य परिजन भी थे। मुलाकात को जेल के अंदर जाने से पहले शिव प्रकाश ने अपना रिवाल्वर, मोबाइल, पर्स और एटीएम कार्ड कार के डैशबोर्ड में रख दिया। उनकी पत्नी के टाप्स भी कार में ही रखे थे लेकिन वे लोग लौटे तो सारा सामान चोरी हो चुका था। सोमवार को हजियापुर निवासी फईम को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।
जेवर, मोबाइल खरीदने वालों की तलाश
पूछताछ में फईम ने वारदात को स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर रिवॉल्वर, कारतूस, पर्स और एटीएम कार्ड बरामद हो गया। फईम ने बताया कि मास्टर की से कार का लॉक खोलकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। शिवप्रकाश की पत्नी के टॉप्स और मोबाइल उसने बेच दिए। अब पुलिस उन्हें खरीदने वालों की तलाश कर रही है।
