ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअकालतख्त एक्सप्रेस में पकड़ा चोर

अकालतख्त एक्सप्रेस में पकड़ा चोर

अकालतख्त एक्सप्रेस में पकड़ा चोर बरेली, कार्यालय संवाददाता रविवार की रात अकाल...

अकालतख्त एक्सप्रेस में पकड़ा चोर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीTue, 12 Jul 2022 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

रविवार की रात अकाल तख्त एक्सप्रेस में एक चोर ने कई यात्रियों का सामान चोरी कर लिया। मौके से फरार होने से पहले ही यात्रियों ने चोर को पकड़ लिया। पिटाई के बाद चोर को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया। चोरी हुआ सामान भी वापस ले लिया।

जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक, सुल्तानपुर स्टेशन के आसपास देर रात कई यात्रियों का सामान चोरी हुआ। जिससे यात्रियों में खलबली मच गई। लोगों ने अपना सामान चेक किया। उनके पर्स, मोबाइल, बैग आदि गायब थे। कोच में यात्रियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। टीटीई को संदिग्ध व्यक्ति के बारे में बताया गया। खुद को फंसता देख आरोपी चोर ने सभी यात्रियों का चुराया हुआ सामान वापस दे दिया। ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो टीटीई की सूचना पर जीआरपी ने चोर को हिरासत में ले लिया। आरोपी मयंक बिहार के पटना का रहने वाला है। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना सुल्तानपुर के पास हुई थी, इसलिए विवेचना सुल्तानपुर जीआरपी को भेजी जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें