ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशवोट डालने गया था परिवार और घर पर हो गया कुछ ऐसा कि पहुंचे पुलिस थाने

वोट डालने गया था परिवार और घर पर हो गया कुछ ऐसा कि पहुंचे पुलिस थाने

चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी समेत लाखों के जेवर पार कर दिए। घटना वाले दिन फौजी और उनका परिवार वोट डालने गांव गया हुआ था। वापस लौटने पर फौजी ने घर के दरवाजों के ताले टूटे...

वोट डालने गया था परिवार और घर पर हो गया कुछ ऐसा कि पहुंचे पुलिस थाने
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 24 Nov 2017 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी समेत लाखों के जेवर पार कर दिए। घटना वाले दिन फौजी और उनका परिवार वोट डालने गांव गया हुआ था। वापस लौटने पर फौजी ने घर के दरवाजों के ताले टूटे देखे तो सन्न रह गए।

बदायूं के कुंवर गांव निवासी नीरज कुमार आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि वह 21 नवंबर को वोट डालने के लिए परिवार के साथ गांव चले गए। जब वह 22 नवंबर की शाम घर लौटे तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे 80 हजार रुपये, सोने-चांदी के लाखों के जेवर, एफडी के दस्तावेज समेत बंदूक का लाइसेंस गायब था। पीड़ित ने गुरुवार को बारादरी पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रात तक उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें