ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशधूमधाम से मना श्री गुरु हरगोबिंद साहिब का प्रकाश पर्व

धूमधाम से मना श्री गुरु हरगोबिंद साहिब का प्रकाश पर्व

सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का 424वां पावन प्रकाशोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य दीवान जनकपुरी में गुरु साहिब के नाम से सुशोभित गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सिंह...

सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का 424वां पावन प्रकाशोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य दीवान जनकपुरी में गुरु साहिब के नाम से सुशोभित गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सिंह...
1/ 2सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का 424वां पावन प्रकाशोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य दीवान जनकपुरी में गुरु साहिब के नाम से सुशोभित गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सिंह...
सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का 424वां पावन प्रकाशोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य दीवान जनकपुरी में गुरु साहिब के नाम से सुशोभित गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सिंह...
2/ 2सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का 424वां पावन प्रकाशोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य दीवान जनकपुरी में गुरु साहिब के नाम से सुशोभित गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सिंह...
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 19 Jun 2019 01:58 AM
ऐप पर पढ़ें

सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का 424वां पावन प्रकाशोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य दीवान जनकपुरी में गुरु साहिब के नाम से सुशोभित गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सिंह सभा में सजाया गया। हजारों की संख्या में संगत ने हाजरी भरी। प्रकाश पर्व को मुख्य रखते हुए 8 जून से यह कार्यक्रम चल रहा था।

मंगलवार को सुबह 4 बजे दीवान की शुरुआत श्री सुखमणी साहिब के पाठ से हुई। सुखमणि साहब एवं नितनेम के बाद हजूरी ज्ञानी लखविंदर सिंह ने लड़ी वार कथा की एवं आशा दीवार हजूरी रागी जत्था रघुवीर सिंह ने की। दिल्ली से आए ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक ने गुरु साहेब के इतिहास से संगत को रूबरू करवाया। उसके बाद लुधियाना से आई बीबी मनदीप कौर खालसा ने अर्जन कायापलट के, मूरत हरगोबिंद सवारी शब्द से संगत को निहाल कर दिया। दीवान की समाप्ति स्त्री सत्संग सभा ने कीर्तन के बाद आनंद साहब से की। उसके बाद पार्क में गुरु का लंगर अटूट बांटा गया। गर्मी को देखते हुए जलजीरा लस्सी एवं ठंडे पानी के स्टाल लगाए गए। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह ने बताया पूरे समागम का निचोड़ अमृत संचार 20 जून को सुबह 10 बजे गुरुद्वारा साहिब में होगा। कार्यक्रम में सरदार रविंदर पाल सिंह, रविन्दर सिंह, गुरमीत सिंह, हरनाम सिंह, पतविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, तीरथ सिंह, परमजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, रणजीत सिंह, सतनाम सिंह आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें