ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशटेबलेट-नगद पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

टेबलेट-नगद पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

वर्ष 2020 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी 22 छात्र-छात्रों को सोमवार को जीआईसी में सम्मानित किया गया। चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल से इंटर करने वाली...

टेबलेट-नगद पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 27 Dec 2021 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

वर्ष 2020 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी 22 छात्र-छात्रों को सोमवार को जीआईसी में सम्मानित किया गया। चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल से इंटर करने वाली छात्रा शलाघ्या मिश्रा को टेबलेट के साथ एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। शलाघ्या ने 99.6 फीसदी अंक प्राप्त कर स्टेट में टाप किया था। अनुराग शंखधार, धीरेंद्र कुमार, सक्षम रस्तोगी, शक्ति गंगवार, अंकित शर्मा, सिद्धार्थ आर्य, भूमिका चंद्रा, रेनू कुमारी, आदित्य गंगवार और अमित कुमार का सम्मान होगा। हाईस्कूल के मोहित गंगवार, सजल रस्तोगी, विवेक नागर, अभिषेक, अचरच मिश्रा, अभिषेक कुमार, श्रेयष पाठक, स्नेहा पटेल, श्रेयांश गंगवार, इशांत, पीयूष गुप्ता को टेबलेट और 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, भोजीपुरा के विधायक बहोरन लाल मौर्य, सीडीओ चन्द्रमोहन गर्ग, जेडी अजय द्विवेदी, डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह मौजूद रहे। डॉ अवनीश यादव, आरबी माथुर, नईम अहमद आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें