शौच को गई किशोरी को उठा ले गया युवक, तीन घंटे बाद मिली
रामनगर। घर से शौच को गई एक किशोरी को एक युवक उठाकर ले गया। तीन घंटे बाद किशोरी रोती बिलखती हुई घर पहुंची और घरवालों को पूरी घटना बताई। मामले की पुलि

रामनगर, संवाददाता। चौकी क्षेत्र के एक गांव की किशोरी पड़ोस के ही गांव में अपनी मौसी के घर गई थी। रविवार शाम वह अपनी मौसेरी बहन के साथ घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान गांव का युवक नशे में किशोरी को उठा ले गया। तीन घंटे बाद किसी तरह से युवक के चंगुल से मुक्त होकर घर पहुंची और मौसी को सारी घटना बताई। किशोरी के परिजनों ने युवक के घर पहुंचकर शिकायत की, तो वह झगड़े पर आमादा हो गए। परिवार वाले लड़की को लेकर थाने गए और कोतवाल को घटना बताई। चौकी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की, पुलिस छेड़छाड़ का मामला मानकर चल रही है।
मौके पर जांच कर रहे हैं, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। तभी आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पवन कुमार, चौकी प्रभारी, रामनगर।
