ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबीएड की फर्जी डिग्री से कर रहे थे नौकरी, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शिक्षक फरार

बीएड की फर्जी डिग्री से कर रहे थे नौकरी, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शिक्षक फरार

बिशारतगंज के मझगवां में बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर सरकारी नौकरी कर रहे मुन्ना भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई...

बीएड की फर्जी डिग्री से कर रहे थे नौकरी, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शिक्षक फरार
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 03 Jul 2020 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बिशारतगंज के मझगवां में बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर सरकारी नौकरी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर कराई गई जांच में गांव मुशर्रफपुर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक सुखवीर सिंह की बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई। उनकी सेवाएं 2019 में ही समाप्त की जा चुकी है। अब जांच के बाद एफआईआर दर्ज हुई। प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर 17 अक्टूबर 2019 को सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। बताया गया कि 30 जून को अपर मुख्य सचिव लखनऊ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए थे कि फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करते रहे तथाकथित शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। सुखवीर के विरुद्ध एबीएसए विजय सिंह ने मुकदमा कराया है। हल्का इंचार्ज एसआई सुधीर कुमार ने बताया कि एबीएसए की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शिक्षक फरार है। जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें