शिक्षक-कर्मचारियों को नहीं मिला 4 माह से वेतन
शिक्षक-कर्मचारियों को 4 माह से नहीं मिला वेतन बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा...

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों, शिक्षक -शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को बीते 4 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। सभी शिक्षक और कर्मचारी वेतन ना मिलने से बेहद परेशान हैं।
शिक्षकों और कर्मचारियों ने राजकीय शिक्षक संघ के निर्देशानुसार 11 जुलाई से स्कूलों में ड्यूटी करने से इंकार कर दिया था। हालांकि बाद में सभी लोग अपने-अपने स्कूल गए। उसके बाद डीआईओएस को अपना ज्ञापन दिया। मंडलीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह चौहान ने कहा कि जब तक शिक्षकों के नियमित वेतन के आदेश जारी नहीं हो जाएंगे तब तक विरोध जारी रहेगा। इससे पूर्व प्रांतीय इकाई ने अपर मुख्य सचिव को 7 जुलाई को अल्टीमेटम दिया था। प्रांतीय अध्यक्ष छाया शुक्ला ने कहा था कि यदि वेतन निर्गत होने का आदेश जारी नहीं होता है तो सभी विद्यालयों में ताला डालकर प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालयों पर ही उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
