एसीएफ अभियान में मिले टीबी के 151 मरीज
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिनों में 151 नए टीबी केस मिले हैं। 10 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 8558 लोगों की बलगम जांच की गई, जिसमें 78 में टीबी की पुष्टि हुई। 435...
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए गए एक्टिव केस फाइन्डिंग (एसीएफ) अभियान में टीबी के 151 नए केस मिले हैं। अभियान के दौरान 10 दिनों में करीब 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग हुई। जिला क्षय अधिकारी डॉ. इन्तजार हुसैन ने बताया कि शहर, गांव की हाई रिस्क जनसंख्या मे टीबी की स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान 10 लाख 92 हजार 397 लोगों की जांच की गई। लक्षण के आधार 8558 लोगो की बलगम की जांच हुई है। इसमें 78 लोगो मे टीबी रोग की पुष्टि हुई है। साथ ही 73 लोगो को एक्स-रे एव अन्य लक्षणो के आधार पर टीबी रोग की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों का इलाज शुरू किया जा चुका है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि अभियान में 435 टीमें लगाई गई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।