Tax Issues Raised by Rajendra Nagar Traders with Chief Tax Officer P K Dwivedi व्यापारियों ने उठाई टैक्स विसंगति की आवाज, सीटीओ को सौंपा ज्ञापन , Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTax Issues Raised by Rajendra Nagar Traders with Chief Tax Officer P K Dwivedi

व्यापारियों ने उठाई टैक्स विसंगति की आवाज, सीटीओ को सौंपा ज्ञापन

Bareily News - राजेंद्र नगर के जय दुर्गा कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी से मिलकर टैक्स समस्याओं का समाधान मांगा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जीआईएस सर्वे के बाद कॉम्प्लेक्स का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 12 Sep 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने उठाई टैक्स विसंगति की आवाज, सीटीओ को सौंपा ज्ञापन

राजेंद्र नगर स्थित जय दुर्गा कॉम्प्लेक्स के व्यापारी गुरुवार को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी से मिले। उनसे टैक्स संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जीआईएस सर्वे के बाद से कॉम्प्लेक्स का टैक्स कई गुना बढ़ा दिया गया है, जबकि वह पहले 40 हजार रुपये सालाना तक आता था। सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारी बोले कि वह अपने-अपने हिस्से का टैक्स कॉम्प्लेक्स मालिक को किराए के साथ देते रहे, लेकिन पिछले तीन वर्षों से मालिक ने नगर निगम में टैक्स जमा नहीं कराया, जिससे बकाया बढ़कर करीब 7 लाख रुपये हो गया है।

व्यापारियों का आरोप है कि कॉम्प्लेक्स स्वामी ने उनसे टैक्स की वसूली तो की लेकिन नगर निगम में जमा नहीं किया गया। अब कार्रवाई दुकानदारों के खिलाफ की जा रही है। सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने मांग की कि नगर निगम को प्रत्येक दुकान की माप के अनुसार टैक्स का निर्धारण कर सीधे दुकानदारों को उनका देय टैक्स बताया जाए। ताकि वे स्वेच्छा से समय पर अपना टैक्स जमा कर सकें। उन्होंने कहा कि गलती कॉम्प्लेक्स मालिक की है। लेकिन कार्रवाई दुकानदारों पर की जा रही है, जो अनुचित है। दुकानों को सील करने से रोजगार पर असर पड़ता है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने व्यापारियों की बात सुनकर उचित निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर संजय शर्मा, धर्मेंद्र महेश्वरी, सुनील कुमार, आलोक अग्रवाल, अभिषेक गंगवार, नितिन अग्रवाल, हर्षित, अखिलेश पाठक सहित कई व्यापारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।