Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीTampering with PM Modi 39 s photo and sharing it on Facebook proved costly for the tax officer

पीएम मोदी की फोटो से छेड़छाड़ कर फेसबुक पर शेयर करना टैक्स ऑफिसर को महंगा पड़ा

बरेली, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ (एडिट) कर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक कर निर्धारण अधिकारी को महंगा पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 6 Oct 2023 05:31 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ (एडिट) कर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक कर निर्धारण अधिकारी को महंगा पड़ गया। फेसबुक पर शेयर की गई नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी की इस तस्वीर पर भाजपा पार्षद ने नगरायुक्त से शिकायत की है। मामले में उन्हें नोटिस जारी किया गया है। हालांकि टैक्स आफिसर ने फेसबुक खाता हैक होने की भी पोस्ट कर दी है।
नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी की फेसबुक पर की गई पोस्ट को लेकर पार्षद ने शिकायत की है। आरोप है कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसकी जानकारी भाजपा पार्षद को हुई तो उन्होंने नगरायुक्त से शिकायत की है। मामला सुर्खियों में आते ही नगर निगम में हड़कंप मच गया है। इसके बाद कर निर्धारण अधिकारी ने फेसबुक खाता हैक होने की पोस्ट की है। इस प्रकरण में इनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें