जाति प्रमाण पत्र प्रकरण में कल पक्ष रखेगा निलंबित शिक्षक
Bareily News - बरेली, मुख्य संवाददाता। निलंबित शिक्षक केंद्रपाल फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में 28 अगस्त

निलंबित शिक्षक केंद्रपाल फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में 28 अगस्त को तलब किया गया है। केंद्रपाल जिला स्तरीय स्क्रूटनी समिति के सामने अपना पक्ष रखेगा। मूल रूप से बहेड़ी के गांव दौलतपुर के केंद्रपाल ने ओबीसी वर्ग से होने के बाद भी एससी का प्रमाण पत्र बनवा लिया था। इसी प्रमाण पत्र के आधार पर वर्ष 2020 में उसने दीनदयाल मॉडल राजकीय विद्यालय बुलंदशहर में शिक्षक की नौकरी प्राप्त की। बीती जून में केंदपाल के जाति प्रमाण पत्र के विषय में शिकायत हुई। शिकायत में मामला पकड़ में आ गया। डीआईओएस बुलंदशहर विनय कुमार की रिपोर्ट के बाद विभाग ने केंद्रपाल को निलंबित कर दिया।
विनय कुमार ने डीएम बरेली को पत्र भेजकर केंद्रपाल के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने का अनुरोध किया है। 28 अगस्त को इस मामले में कार्रवाई हो सकती है। उसी दिन आंवला तहसील के पिता-पुत्र के जाति प्रमाण पत्र से जुड़े प्रकरण पर भी चर्चा हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




