ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपटाखा बाजार का सर्वे पूरा, कमिश्नर करेंगी फैसला

पटाखा बाजार का सर्वे पूरा, कमिश्नर करेंगी फैसला

हाईकोर्ट के डायरेक्शन पर सौ फुटा रोड और मिनी बाइपास की 20 पटाखा दुकानों का एडीएम सिटी की अगुवाई में टीम ने किया। टीम ने सील दुकानों के आसपास की...

पटाखा बाजार का सर्वे पूरा, कमिश्नर करेंगी फैसला
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 28 Sep 2022 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट के डायरेक्शन पर सौ फुटा रोड और मिनी बाइपास की 20 पटाखा दुकानों का एडीएम सिटी की अगुवाई में टीम ने किया। टीम ने सील दुकानों के आसपास की आबादी की जांच की। दुकानों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने के लिए दूसरे स्थान को लेकर विचार किया।

पटाखा कारोबारियों ने डीएम के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने कारोबारियों को कोई राहत नहीं दी। सिर्फ कमिश्नर को दुकानों का सर्वे कराकर तर्क संगत फैसला लेने को कहा है। कमिश्नर ने दुकानों की जांच के लिए एडीएम की अध्यक्षता में टीम का गठन कर दिया। मंगलवार को सौ फुटा रोड और मिनी बाइपास की सभी 20 पटाखा दुकानों का सर्वे किया गया। बुधवार को टीम अपनी जांच रिपोर्ट कमिश्नर को सौंप देगी। टीम में एडीएम सिटी आरडी पांडेय के साथ सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम सेकेंड, सीएफओ और सीओ थर्ड शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें