ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहॉटस्पॉट बनाए गए इलाके की डेढ़ लाख की आबादी का आज से शुरू होगा सर्वे

हॉटस्पॉट बनाए गए इलाके की डेढ़ लाख की आबादी का आज से शुरू होगा सर्वे

फरीदपुर। फरीदपुर के दो मोहल्लों के आठ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद प्रशासन ने एक किलोमीटर के इलाके को हॉटस्पॉट बनाया है। दोनों मोहल्लों से जुडी डेढ़ लाख की आबादी का सर्वे कराने के...

हॉटस्पॉट बनाए गए इलाके की डेढ़ लाख की आबादी का आज से शुरू होगा सर्वे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीTue, 26 May 2020 02:23 AM
ऐप पर पढ़ें

फरीदपुर के दो मोहल्लों के आठ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद प्रशासन ने एक किलोमीटर के इलाके को हॉटस्पॉट बनाया है। दोनों मोहल्लों से जुडी डेढ़ लाख की आबादी का सर्वे कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 21 टीमें गठित की  हैं। मंगलवार को टीमें डोर टू डोर जाकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग करेंगी।

फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर के एक ही परिवार के 7 लोगों के अलावा मोहल्ला ऊंचा के एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने एक किलोमीटर के इलाके को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया। दोनों मोहल्लों के मुख्य सड़क मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक किलोमीटर के इलाके में रहने वाली डेढ़ लाख की आबादी के थर्मल स्कैनिंग और सर्वे कराने के लिए 21 टीमें गठित की हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ बासित अली ने बताया मंगलवार से टीमें डोर टू डोर सर्वे करेंगी। दूसरे राज्यों से आए लोगों की डिटेल जुटाई जाएगी। फीकी रही ही रही ईद।  

फरीदपुर के हॉटस्पॉट बनाए गए इलाके में लोगों ने घर में रहकर ईद की नवाज अता की। प्रशासन की पाबंदी की वजह से लोग घरों से नहीं निकल पाए। जिसकी वजह से ईद फीकी रही। लोगों ने फोन के माध्यम से  एक दूसरे  को बधाई दी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें