Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSub-Junior Boys Football Championship in Pilibhit from September 16-23
सब जूनियर बालक फुटबॉल चैंपियनशिप पीलीभीत में 16 से
Bareily News - पीलीभीत में 16 से 23 सितंबर तक सब जूनियर बालक फुटबॉल चैंपियनिशप का आयोजन होगा। यह चैंपियनशिप पहले दो बार स्थगित हो चुकी है। टीम को एक दिन पहले रिपोर्ट करना होगा और यात्रा की जानकारी उत्तर प्रदेश...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 13 Sep 2025 05:38 AM

पीलीभीत में 16 से 23 सितंबर तक सब जूनियर बालक फुटबॉल चैंपियनिशप का आयोजन होगा। पूर्व में यह चैंपियनशिप दो बार स्थगित हो चुकी है। बरेली डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मून रॉबिंसन ने बताया कि पहले वाले शेड्यूल की तरह एक दिन पहले टीम को रिपोर्ट करना होगा। टीम के साथ भेजे गए टीम मैनेजर का मोबाइल नंबर भेजने के साथ ट्रेन या बस से आने की सूचना उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ को उपलब्ध करानी होगी। ताकि पीलीभीत में रहने, खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की जाए। प्रतियोगिता में कुल 40 लीग मुकाबले होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




