ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशऑनलाइन टैलेंट हंट में छात्रों ने जीते पुरस्कार

ऑनलाइन टैलेंट हंट में छात्रों ने जीते पुरस्कार

अकादमी ऑफ अराई ने राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया। क्विज सीनियर वर्ग में मुहम्मद अम्मार मलिक ने पहला और शरिया शकील ने...

ऑनलाइन टैलेंट हंट में छात्रों ने जीते पुरस्कार
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 29 Nov 2021 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अकादमी ऑफ अराई ने राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया। क्विज सीनियर वर्ग में मुहम्मद अम्मार मलिक ने पहला और शरिया शकील ने दूसरा स्थान पाया। जूनियर वर्ग में अंजला ताहिर ने पहला और हसन इकबाल ने दूसरा स्थान पाया। भाषण सीनियर में अलीमा फारूकी ने पहला और मन्नत फातिमा ने दूसरा स्थान पाया। भाषण जूनियर में अंजला मलिक ने पहला और अर्सलान मलिक ने दूसरा स्थान पाया। प्रथम पुरस्कार में दो हजार, द्वितीय पुरस्कार में 1500 और तृतीय में 1000 रुपये दिए गए। मुख्य अतिथि पूर्व जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर लईक अहमद ने बच्चों को पढ़ाई की अहमियत बताई। विशिष्ट अतिथि आरपीओ नसीम अहमद ने छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टि विकसित करने के लिए कहा। अध्यक्षता करते हुए मदद फाउंडेशन के संस्थापक नसीम अहमद ने बच्चों को स्कूल के समय से ही अपने लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। डॉ हलीमा सादिया, अफरोज अहमद, ताबिश अदील, मुहम्मद असलम आदि ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें