
मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मनोहर भूषण के दो छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
संक्षेप: Bareily News - बरेली के गुलाब राय इंटर कॉलेज में आयोजित मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के वासु ने अंडर-17 में और अनमोल ने अंडर-19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों का चयन राज्य...
बरेली। गुलाब राय इंटर कॉलेज में सोमवार को हुई मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के दो छात्रों वासु, अनमोल ने हिस्सा लिया। इसमें वासु ने उत्तम प्रदर्शन कर अंडर-17 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र अनमोल ने अंडर-19 में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करके मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने के साथ मंडल की टीम से राज्य स्तर पर खेलने के लिए चयनित हुए। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार व क्रीड़ा प्रभारी डॉ. आरबी तिवारी व सभी स्टाफ ने छात्रों को बधाई दी, राज्य स्तर पर खेलने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




