ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसिरौली हॉट स्पाट में सख्ती, रास्ते सूनसान

सिरौली हॉट स्पाट में सख्ती, रास्ते सूनसान

मुम्बई से आए युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद कस्बा सिरौली के मोहल्ला प्यास में सख्ती बनी रही। घरों में सब्जी और राशन पहुंचाया गया। मोहल्ला प्यास का एक युवक मुम्बई में आया था जो जांच में कोविड-19...

मुम्बई से आए युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद कस्बा सिरौली के मोहल्ला प्यास में सख्ती बनी रही। घरों में सब्जी और राशन पहुंचाया गया। मोहल्ला प्यास का एक युवक मुम्बई में आया था जो जांच में कोविड-19...
1/ 2मुम्बई से आए युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद कस्बा सिरौली के मोहल्ला प्यास में सख्ती बनी रही। घरों में सब्जी और राशन पहुंचाया गया। मोहल्ला प्यास का एक युवक मुम्बई में आया था जो जांच में कोविड-19...
मुम्बई से आए युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद कस्बा सिरौली के मोहल्ला प्यास में सख्ती बनी रही। घरों में सब्जी और राशन पहुंचाया गया। मोहल्ला प्यास का एक युवक मुम्बई में आया था जो जांच में कोविड-19...
2/ 2मुम्बई से आए युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद कस्बा सिरौली के मोहल्ला प्यास में सख्ती बनी रही। घरों में सब्जी और राशन पहुंचाया गया। मोहल्ला प्यास का एक युवक मुम्बई में आया था जो जांच में कोविड-19...
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 17 May 2020 02:33 AM
ऐप पर पढ़ें

मुम्बई से आए युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद कस्बा सिरौली के मोहल्ला प्यास में सख्ती बनी रही। घरों में सब्जी और राशन पहुंचाया गया। मोहल्ला प्यास का एक युवक मुम्बई में आया था जो जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पांच परिजनों को क्वारंटीन में भेजा गया। यहां पांच दरोगा और 25 सिपाही तैनात किए गए हैं, साथ ही एक मोबाइल चीता टीम भी गश्त कर रही है।

शमीम, शहरयार, बुंदा, रिहान खान, नजीमद्दीन, साबिर और आजाद ने बताया कि इस क्षेत्र में मजदूरों की संख्या अधिक है, जो मजदूरी और रिक्शा चलाते हैं। उन्हे भारी परेशानी हो रही है। इस मोहल्ले के किसान खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं और उनके पशु भी चारा न मिलने से भूखे हैं। एडीएम एफआर व एसडीएम ने हाट स्पाट क्षेत्र का जायजा लिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बांटा राशन

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने हाट स्पाट एरिया में मजदूरों को राशन बांटा। राशन मिलने से मजदूरों ने राहत महसूस की।

आशाओ से की अभद्रता, मामला निपटाया

हॉट स्पॉट एरिया में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए 27 टीमें लगाई गई हैं। इनमें स्वास्थ कर्मियों के अलावा आशाएं भी शामिल हैं। चर्चा है कि हरदासपुर और शिवनगर की दो आशाओं के साथ एक घर में अभद्रता की गई, इसकी सूचना पर डाक्टर और पुलिस पहुंच गई, मामला गर्माने पर उस परिवार के लोगों ने माफी मांगी, जिसके बाद मामला दबा दिया गया। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि इस तरह की घटना तो हुई, लेकिन मामला सुलट गया।

महाराष्ट्र से आए तो डॉक्टरों ने नहीं की थर्मल स्कैनिंग

आंवला। एक रोडवेज बस में सात लोग महाराष्ट्र के अहमदनगर से सीधे सीएचसी पहुंचे। यहां डाक्टरों ने महाराष्ट्र का नाम सुनते ही थर्मल स्क्रीनिंग से इंकार कर दिया। जिला अस्पताल भेज दिया गया। यह लोग अहमदनगर में एल्यूमीनियम से जुड़ा कार्य करते हैं। इनमें एक मोहल्ला कच्चा कटरा और छह भुर्जी टोला के हैं। इसके अलावा मोहल्ला विलायतगंज में मुम्बई से आये चार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें