नहीं चलेगी मनमानी, स्कूल वाहनों की फिर होगी चेकिंग
Bareily News - बरेली में स्कूल वाहनों की जांच के लिए आरटीओ और एसपी ट्रैफिक की टीमें गठित की गई हैं। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।...

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। अगर मानक के विपरीत स्कूल वाहन चलते मिलें तो कड़ी कार्रवाई होगी। स्कूल को भी नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के आदेश पर आज से आरटीओ और एसपी ट्रैफिक की टीम चेकिंग अभियान चलाएगी। शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई थी। इसमें स्कूली वाहनों की मनमानी का मुद्दा गूंजा था। कमिश्नर ने मीटिंग में संबंधित अधिकारियों से स्पष्ट कर दिया था कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए आरटीओ और एसपी ट्रैफिक की टीमें नियमित छुट्टी के समय स्कूली वाहनों की चेकिंग करें। अगर मानकों से अधिक बच्चे बैठे हैं। स्कूल वाहन का पंजीकरण नहीं है। फिटनेस, परमिट नहीं है, तो कार्रवाई की जाए। ऐसे स्कूल वाहनों को बंद कराएं, जो मानक के विपरीत हैं। प्रशासन को इस बात की भी जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने निजी प्रयोग के लिए ईको कारें खरीदी और मोहल्ले के स्कूली अभिभावकों से बात करके बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने का काम कर रहे हैं। आरटीओ (प्रवर्तन) दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रतिदिन चेकिंग रिपोर्ट की मॉनीटरिंग की जाएगी। रिपोर्ट को कमिश्नर और डीएम कार्यालय में प्रेषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।